mp set logo

Time Table
Published :
Follow Us

Rajasthan Class 10th Time Table 2026: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। राजस्थान बोर्ड टाइम टेबल 2026 के अनुसार RBSE Class 10 Exam 2026 का आयोजन 12 फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। यह टाइम टेबल RBSE की ऑफिशल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है।

राजस्थान बोर्ड 2026 कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी यहां से बोर्ड द्वारा जारी किए गए Rajasthan Board Class 10th Time Table 2026 को डाउनलोड कर सकते है जिसका डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है।

RBSE 10th Time Table 2026: Highlight

Board NameBoard of Secondary Education, Rajasthan (RBSE)
ExamRajasthan Board 10th Exam 2026
Academic Year 2025-26
ArticleRBSE 10th Time Table 2026
CategoryNews Blog
Time Table StatusRelease
Release DateDecember 19, 2025
Official Websiterajeduboard.rajasthan.gov.in

Rajasthan Board Class 10th Time Table Release

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 19 दिसम्बर 2026 को कक्षा 10वीं बॉर्ड 2026 का टाइम टेबल जारी किया है। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के टेबल जारी को अवश्य देख लेना चाहिए, ताकि वे परीक्षा की तिथियों, विषयवार परीक्षा कार्यक्रम और समय-सारणी की पूरी जानकारी समय रहते प्राप्त कर सकें। इससे छात्र अपनी पढ़ाई की योजना बेहतर तरीके से बनाकर अच्छी तैयारी कर सकेंगे।

RBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 2026

राजस्थान कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 का विषयवार टाइम टेबल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं 12 फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा प्रत्येक दिन एक शिफ्ट में आयोजित होगी। परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक रखा गया है। नीचे RBSE Class 10 Exam Time Table 2026 देख सकते हैं।

वारतिथिविषय (कोड)
गुरुवार12 फरवरी 2026अंग्रेजी (02)
शुक्रवार13 फरवरी 2026अवकाश
शनिवार14 फरवरी 2026ऑटोमोटिव (101) / सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102) / स्वास्थ्य देखभाल (103
सूचना प्रौद्योगिकी एवं ITES (104) / खुदरा विक्रय (105
पर्यटन एवं आतिथ्य (106) / सुरक्षा (107) /
परिधान मेड-अप्स एवं होम फर्निशिंग (108)
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर (109) / कृषि (110) / लेदर (111)
टेलीकॉम (112) / बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं एवं बीमा (113)
कंस्ट्रक्शन (114) / फूड प्रोसेसिंग (115)
रविवार15 फरवरी 2026रविवार अवकाश
सोमवार16 फरवरी 2026अवकाश
मंगलवार17 फरवरी 2026सामाजिक विज्ञान (08)
बुधवार18 फरवरी 2026अवकाश
गुरुवार19 फरवरी 2026हिंदी (01)
शुक्रवार20 फरवरी 2026अवकाश
शनिवार21 फरवरी 2026विज्ञान (07)
रविवार22 फरवरी 2026रविवार अवकाश
सोमवार23 फरवरी 2026अवकाश
मंगलवार24 फरवरी 2026गणित (09)
बुधवार25 फरवरी 2026अवकाश
गुरुवार26 फरवरी 2026संस्कृत (प्रथम प्रश्न पत्र) (95/1)
शुक्रवार27 फरवरी 2026तृतीय भाषा – उर्दू (71) / सिंधी (72) / गुजराती (73) / पंजाबी (75)
शनिवार28 फरवरी 2026संस्कृत (द्वितीय प्रश्न पत्र) (95/2)

Rajasthan Board Class 10th Time Table PDF Download

अभ्यर्थी नीचे दिए लिंक राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी RBSE Class 10 Exam Time Table 2026 PDF को डाउनलोड कर सकते हैं।

Class 10th Time Table 2026 PDF Download
Get Latest UpdateJoin Whatsapp

Leave a Comment