mp set logo

MPSET 2025
Published :
Follow Us

MPSET 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने MPSET Exam 2026 स्थगित कर दिया है। इसके लिए आयोग ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर परीक्षा पोस्पोंड को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अब मध्य प्रदेश राज्य पात्रता (MP SET) परीक्षा 11 जनवरी 2026 को आयोजित नहीं की जाएगी।

फिलहाल नई परीक्षा की तिथि को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित नवीनतम अपडेट और नई तारीख की जानकारी के लिए MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें। यहां आप MPSET 2026 New Exam Date को लेकर सभी अपडेट देख सकते हैं।

MPPSC SET Exam 2025– Highlights

EventHighlight
CommissionMP Public Service Commission (MPPSC)
Exam NameMP State Eligibility Test (MPSET)
Exam TypeState-Level Eligibility Test
Exam ModeOffline
Exam Date Release Soon
PaperPaper 1 and Paper 2
Official Websitemppsc.mp.gov.in

MPSET 2025 Exam Postponed Latest Update

MPPSC ने 17 दिसंबर 2025 को ऑफिशल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर MPSET 2025 स्‍थगन के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन में बताया कि “आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह परीक्षा पहले 11 जनवरी 2026 (रविवार) को आयोजित की जानी थी। हालांकि, अपरिहार्य कारणों के चलते परीक्षा के आयोजन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। MPPSC ने स्पष्ट किया है कि MPSET 2025 की नई परीक्षा तिथि की घोषणा अलग से की जाएगी।”

MP SET 2025 परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है और इसकी नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नवीनतम जानकारी के लिए MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।

MPSET 2026 New Exam Date

अभी तक MPSET 2025 की नई परीक्षा तिथि घोषित नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 25 दिसंबर तक नई परीक्षा तिथि जारी की जाएगी।

MPSET Exam Date 2025 Release Soon
Postponed NotificationNotice Link

Leave a Comment